Advertisement

पनामा ने अपने खिलाफ ओईसीडी के आरोप को बताया अनुचित

पनामा ने हैकिंग के जरिए अपने खिलाफ गैरकानूनी धन को पनाह देने के लगे आरोप पर पलटवार करते हुए ओईसीडी के प्रमुख को पत्र लिखा है जिसमें उसने इसे अनुचित और भेद-भावपूर्ण करार दिया है।
पनामा ने अपने खिलाफ ओईसीडी के आरोप को बताया अनुचित

 

तथाकथित पनामा दस्तावेज के मद्देनजर देश के उप विदेश मंत्री लुई मिग्यूल हिन्केपी ने ओईसीडी की एंजेल गुर्रिया को कल लिखे एक कड़े पत्रा में कहा कि उन्होंने आरोप और आक्षेप लगाए जिनकी खामी आसानी से जाहिर हो सकती है।

एएफपी के हाथ लगे पत्र में कहा गया है कि गुर्रिया द्वारा सोमवार को जारी बयान में पनामा का जो अफसोसनाक चरित्रा-चित्राण किया गया है उसे पनामा खारिज करता है। गुर्रिया ने अपने बयान में कहा था, पनामा दस्तावेज से पनामा की गोपनीयता की संस्कृति और व्यवहार का खुलासा हुआ है। पनामा उन प्रमुख पनाहगाहों में से है जिसने कर तथा कानून-व्यवस्था से जुड़ी ससंस्थाओं से बचकर विदेश में धन जमा करने को मंजूरी देना बरकरार रखा है।

 

आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने पनामा के वित्तीय सौदों को ज्यादा पारदशर्ी बनाने की पहल का नेतृत्व किया है। मध्य अमेरिकी देश, पनामा ने हाल में सुधार पेश किये हैं लेकिन ओईसीडी का कहना है कि वह वित्तीय सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान के मामले में अभी पीछे है।

 

हिन्कैपी ने कहा कि पनामा के कंपनी कानून किसी भी अन्य सामयिक वित्तीय क्षेत्रााधिकार से अलग नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad