Advertisement

पेनसिल्वेनिया यूनीवर्सिटी में भारतीय प्रोफेसर बने डीन

विजय कुमार 2012-14 के दौरान व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में रोबोटिक्स एवं साइबर भौतिक प्रणाली के सहायक निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं। अब वह पेन इंजीनियरिंग के अगले डीन होंगे।
पेनसिल्वेनिया यूनीवर्सिटी में भारतीय प्रोफेसर बने डीन

कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र रहे विजय कुमार एक जुलाई को यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस के डीन का पदभार संभालेंगे।

यह घोषणा यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एमी गटमैन और प्रोवोस्ट विंसेंट प्राइस ने की। रोबोट पर उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। पहले व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दे चुके कुमार को स्वतंत्र तौर पर काम करने वाले रोबोटों के विकास और सामूहिक व्यवहार के लिए जैविक रूप से प्रेरित एलगोरिदम से जुड़ा काम करने के लिए जाना जाता है।

वह 2012-14 के दौरान व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में रोबोटिक्स एवं साइबर भौतिक प्रणाली के सहायक निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं।

कुमार ने कहा,  ‘पेन इंजीनियरिंग के अगले डीन के तौर पर काम करने को लेकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। पेन के इंजीनियरिंग के अतुलनीय शिक्षकों,  छात्राओं, सहकर्मियों,  पूर्व छात्रों और दोस्तों के साथ मिलकर काम करने के प्रति मैं आशान्वित हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad