Advertisement

बांग्लादेश के हालात पर बान की मून चिंतित

संयुक्त राष्ट के महासचिव बान की-मून ने आज बांग्लादेश से कहा है कि वह मौजूदा हिंसक संघर्ष को कम करने का व्यवहारिक रास्ता निकाले। बांग्लादेश में पिछले सात सप्ताह से जारी इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
बांग्लादेश के हालात पर बान की मून चिंतित

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली और बान की मुलाकात हिंसक चरमपंथ से निपटने के मुद्दे पर वाशिंगटन में हुई मीटिंग के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से यह बयान आया। उन्होंने बांग्लादेश की सरकार को देश की दीर्घकालीन स्थिरता एवं विकास के लिए मौजूदा स्थिति पर काबू पाने और विपक्ष के साथ सकारात्मक जुड़ाव के लिए प्रोत्साहित किया।

बयान में यह भी कहा गया कि बान ने वर्ष 2015 की शुरूआत से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा और मौतों पर चिंता जाहिर की। लेकिन उन्होंने कहा कि हिंसा से जनता की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सभी राजनीतिक दलों को स्थापित लोकतांत्रिाक नियमों और सिद्धांतों को कायम रखने के लिए अपने राजनीतिक अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए।

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के खिलाफ सड़क पर व्यापक अभियान शुरू कर दिया।

ढाका में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अली ने संयुक्त राष्ट प्रमुख को बताया कि सरकार आतंकी कार्रवाईयों के निशाने पर आए मासूम नागरिकों के मानवाधिकारों एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस संदर्भ में कानूनी उपाय करने के लिए तैयार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad