Advertisement

पाक से आजादी के लिए गिलगित-बालिस्तान के लोगों के किया प्रदर्शन

गिलगित-बालिस्तान के स्कार्दू इलाके के गुस्साए हुए लोगों ने आज पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन...
पाक से आजादी के लिए गिलगित-बालिस्तान के लोगों के किया प्रदर्शन

गिलगित-बालिस्तान के स्कार्दू इलाके के गुस्साए हुए लोगों ने आज पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपने गुस्से का इजहार किया। लाहौर प्रेस क्लब के बाहर आयोजित प्रदर्शन में लोग ‘हम लेके रहेंगे आजादी’ के नारे लगा रहे थे।


प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार का व्यवहार उनके प्रति बहुत ही खराब है। उन्होंने मांग की कि हम भी इंसान है और हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। हमें भी आम नागरिकों की तरह मूल अधिकार मिलने चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें मूल अधिकार नहीं मिल जाते तब तक सरकार को उनपर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम वह टैस्क स्वीकार नहीं करेंगे जो आप (पाकिस्तान सरकार) लगाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये टैक्स पूरी तरह से गैरकानूनी है। गौरतलब है कि इस इलाके के लोगों का मानना है कि उनकी जमीन पर पाकिस्तान ने कब्जा जमा रखा है। इस कब्जे के खिलाफ पहले भी कई  बार प्रदर्शन हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad