Advertisement

कोरोना वायरस से स्पेन में 3,434 लोगों की मौत, उप-प्रधानमंत्री कैल्वो भी संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 3,72,000 ज्यादा हो गई है और 16 हजार से ज्यादा की मौत हो गई...
कोरोना वायरस से स्पेन में 3,434 लोगों की मौत, उप-प्रधानमंत्री कैल्वो भी संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 3,72,000 ज्यादा हो गई है और 16 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है। वहीं, चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने यूरोप को अपना गढ़ बना लिया है। इटली में कोहराम मचाने के बाद अब इसके निशाने पर स्पेन है। यहां मौतों का आंकड़ा चीन से भी आगे चला गया है। स्पेन में अब तक 3,434 लोगों की जान चली गई है जबकि चीन में 3,281 लोगों की मौत हुई थी। स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इटली में अभी भी सबसे खराब हालात है। यहां 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में मगलवार की तुलना में 27 प्रतिसत 738 लोगों की मौत हो गई। देश में कुल 47,610 लोग कोरोना की चपेट में हैं। स्वास्थ्य अधिकारी फर्नांडो साइमन ने बताया है कि आने वाले समय में संख्या के और बढ़ने की आशंका है। 14 मार्च से ही लागू लॉकडाउन के बावजूद यहां मौतों और इन्फेक्शन के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। हालात को देखते हुए सेना को जिम्मेदारी दी गई है कि वह घरों में लावारिश पड़ी लाशों का पता लगाए। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में कई दिनों से लाशें पड़ी हुई हैं लेकिन संक्रमण के डर से परिवार के सदस्‍य उन्‍हें उठाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

अमेरिका में भी हालात खराब

कोरोना वायरस की चपेट में इटली में अब तक 69,176 लोग आ चुके हैं। इससे 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में 81,218 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3,281 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अमेरिका के हालात भी बेहद खराब हैं। यहां 54,428 लोग कोरोना से इन्फेक्टेड हैं और 773 की मौत हो चुकी है।

प्रिंस चार्ल्स कोरोना से संक्रमित

वहीं, ब्रिटेन में भी 433 लोगों की मौत हो गई है और 8 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार हो गई है औ तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए। फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad