Advertisement

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोका

थाईलैंड की गुफा में फंसे युवा फुटबाल टीम के 12 बच्चों और एक कोच को निकालने के लिए चलाए जा रहा रेस्क्यू...
थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोका

थाईलैंड की गुफा में फंसे युवा फुटबाल टीम के 12 बच्चों और एक कोच को निकालने के लिए चलाए जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन बारिश के कारण फिलहाल रोक दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बचाव दल को मौसम ज्यादा खराब होने से पहले गुफा के भीतर से बच्चों को निकालना होगा क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार से एक हफ्ते तक यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बचाव अभियान के सामने सीमित समय है क्योंकि पता नहीं कब फिर से बारिश शुरू हो जाए। गुफा के अंदर आक्सीजन का गिरता स्तर भी चिंता का विषय है। बच्चों को बचाने में मदद करते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण सेना के एक पूर्व नेवी सील की मौत भी हो चुकी है।

बच्चे 23 जून को फुटबॉल का मैच खेलने के बाद कोच के साथ चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग में गुफा देखने गए थे और बारिश के बाद गुफा में पानी भरने और प्रवेश द्वार बंद होने के बाद बच्चे गुफा में फंस गए हैं। बच्चों को वहां से निकालना बेहद मुश्किल हो रहा है क्योंकि वहां चारों तरफ पानी फैला हुआ है,। रास्ता बेहद संकरा है। अंधेरा और कीचड़ होने के कारण वहां से बाहर आने के लिए खासी मुश्किलें सामने आ रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad