Advertisement

ट्रंप ने निकाली खुन्नस, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के प्रेस अधिकार रद्द किए

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रमुख दैनिक अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ पर अपने बारे में झूठी बातें लिखने का आरोप लगाते हुए अखबार के प्रेस अधिकार (क्रिडेन्शियल) निरस्त कर दिए हैं।
ट्रंप ने निकाली खुन्नस, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के प्रेस अधिकार रद्द किए

यही नहीं ट्रंप ने अखबार को धोखेबाज और बेईमान करार दिया है। खास बात यह है कि द वाशिंगटन पोस्ट की गिनती विश्व के सबसे प्रभावशाली अखबारों में होती है जिसे अनेक पुलित्जर पुरस्कार हासिल हैं और जिसे पत्रकारिता के मानकों एवं मूल्यों का पुरोधा माना जाता है।

ट्रंप ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, रिकॉर्ड कायम करने वाले ट्रंप अभियान की बेहद गलत कवरेज और रिपोर्टिंग के कारण हम धोखेबाज और बेईमान वाशिंगटन पोस्ट के प्रेस अधिकारों को निरस्त कर रहे हैं। ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, मैं राष्ट्रपति (बराक) ओबामा का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन देखिए कि धोखेबाज वाशिंगटन पोस्ट कितना बेईमान है...उन्होंने अपने शीर्षक में लिखा, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा ओरलैंडो गोलीबारी में संलिप्त थे। यह बेहद दुखद है।

वैसे ट्रंप के इस कदम से विचलित हुए बिना ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने एक बयान में कहा है कि वह ट्रंप को सामान्य तरीके से कवर करना जारी रखेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad