Advertisement

ट्रंप बोले, मैं व्‍हाइट हाउस पहुंचा तो सुधर जाएगा चीन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगर राष्‍ट्रपति बने तो चीन और अमेरिका के संबंधों को नई दिशा मिल जाएगी। उन्‍होंने कहा कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर आक्रामक और अड़ियल चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमेरिका का मित्र हो जाएगा।
ट्रंप बोले, मैं व्‍हाइट हाउस पहुंचा तो सुधर जाएगा चीन

ट्रंप ने अभी चुनाव नहीं जीता है लेकिन चीन को सुधारने का वादा करके वह जनमानस को अपनी ओर जरुर खींचना चाहते हैं।  उन्‍होंने न्यू जर्सी में आयोजित एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, मेरे जीतने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और हमारा मित्र होगा। हम चीन के साथ बेहतर करेंगे और आर्थिक रूप से भी बेहतर करेंगे। वे हमारे देश का फिर से सम्मान करेंगे’। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध छिड़ जाए। रैली में ट्रंप ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि व्यापार युद्ध होगा। क्‍योंकि हम चीन के साथ 500 अरब डॉलर गवां रहे हैं। अगर व्यापार युद्ध हो तो भी किसको परवाह है। यहां 500 अरब डॉलर की बात है और मुझे व्यापार युद्ध के बारे में लोग बता रहे हैं’। उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध की जो बात उनके विरोधी कह रहे हैं, वैसा नहीं होने वाला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad