Advertisement

'साइलेंस ब्रेकर्स' को 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया

टाइम मैगजीन ने आज 'पर्सन ऑफ द ईयर 2017' की घोषणा कर की। "द साइलेंस ब्रेकर्स" को टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' से नवाजा...
'साइलेंस ब्रेकर्स' को 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया

टाइम मैगजीन ने आज 'पर्सन ऑफ द ईयर 2017' की घोषणा कर की। "द साइलेंस ब्रेकर्स" को टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' से नवाजा गया है। यह कोई व्यक्ति नहीं एक तरह के मूवमेंट का नाम है। वो लोग जिन्होंने खुद के खिलाफ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई।

इस साल अमेरिका में ऐसे कई लोग आगे आए (जिनमें महिलाएं ज्यादा थीं) जिन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया। इस साल चर्चा में रहा #MeToo कैंपेन भी इसका उदाहरण है, जो पूरे विश्व में चर्चित हो गया। भारत में भी कई महिलाओं ने इस कैंपेन के तहत खुलासे किए।

हॉलीवुड के हार्वे वाइंस्टाइन इस साल के पहले शख्स रहे जिन्होंने ऐसा खुलासा किया, इसके बाद मी टू कैंपेन के जरिए कई महिलाएं सामने आईं। नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के लीड एक्टर केविन स्पेसी पर भी एक शख्स ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। 

'पर्सन ऑफ द ईयर' के रनर अप 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रतिष्ठित रैंकिंग के पहले रनर अप रहे वहीं उनके समकक्ष चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरे रनर अप रहे।

इस बार का टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' थोड़ा विवादों में तब आया जब ट्रंप ने मैगजीन पर आरोप लगाए थे, जिसे मैगजीन ने नकार दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad