Advertisement

विश्व कप शूटिंग 2017 की मेजबानी करेगा भारत

भारत 2017 में शाटगन-राइफल-पिस्टल के संयुक्त विश्व कप की मेजबानी करेगा और इस प्रतियोगिता की सफलता के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) 2018 में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेगा जिसमें तोक्यो ओलिंपिक के लिए 70 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे।
विश्व कप शूटिंग 2017 की मेजबानी करेगा भारत

यह संयुक्त टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के कैलेंडर के साल के चार विश्व कप में से एक होगा। एनआरएआई अध्यक्ष रानिंदर सिंह ने बुधवार को कहा, ‘हमें 2017 में संयुक्त विश्व कप की मेजबानी मिली है और अगर सब कुछ सही रहा तो हम संयुक्त विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की बोली लगाएंगे जिसमें 2020 ओलंपिक खेलों के लिए 70 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे।’

एनआरएआई यहां चल रही आठवीं एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप का इस्तेमाल निकट भविष्य में बड़ी प्रतियोगिताओं की बोली के लिए मंच के तौर पर कर रहा है। एयर टूर्नामेंट के बाद कुवैत में नवंबर में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा जो अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता होगी। निशानेबाज मौजूदा चैम्पियनशिप का इस्तेमाल नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी के रूप में कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad