Advertisement

शास्त्री कोच के रूप में गावस्कर की पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की नजर में टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए रवि शास्त्री सबसे उपयुक्त हैं। गावस्कर ने कहा कि 2014 में टीम के निदेशक के रूप में शास्त्री ने टीम को नई दिशा दी थी।
शास्त्री कोच के रूप में गावस्कर की पसंद

गावस्कर ने एक टीवी चैनल से कहा कि जब भारत की टीम इंग्लैंड से हार गई थी, बीसीसीआई ने शास्त्री को निदेशक बनाया था। इसके बाद अचानक टीम का भाग्य बदल गया। ऐसे में जब शास्त्री ने कोच पद के लिए आवेदन किया है तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

शास्त्री अगस्त 2014 से लेकर जून 2016 तक टीम के निदेशक रहे। इस दौरान वर्तमान कप्तान विराट कोहली से लेकर अन्य खिलाड़ियों के साथ उनके काफी घनिष्ठ रिश्ते रहे। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज जीती। इसके अलावा टीम विश्व कप (2015), टी 20 विश्व कप (2016) के सेमीफाइनल तक पहुंची। इतना ही नहीं, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया और ऑस्ट्रेलया के खिलाफ टी 20 में भी जीत दर्ज की।

गौरततलब है कि कोच के लिए वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत और फिस सिमंस ने भी आवेदन किया है। लेकिन आवेदन देने के बाद शास्त्री इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad