Advertisement

रणजी में सरफराज खान का जादू बरकरार, प्रथम श्रेणी के खास क्‍लब में हुए शामिल

मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं। सरफराज ने...
रणजी में सरफराज खान का जादू बरकरार, प्रथम श्रेणी के खास क्‍लब में हुए शामिल

मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं। सरफराज ने लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड्स बुक में भी जगह बना ली है। सरफराज खान ने पिछली दो पारियों में क्रमश: 301* और 226* रन बनाए और फिर मंगलवार को सौराष्‍ट्र के खिलाफ 78 रन बनाकर आउट हुए। पता हो कि मुंबई और सौराष्‍ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी का मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।

केसी इब्राहिम शीर्ष पर काबिज

सरफराज खान भले ही मंगलवार को शतक जमाने से चूक गए हो, लेकिन कमलेश मकवाना की गेंद पर आउट होने से पहले उन्‍होंने कुल 605 प्रथम श्रेणी रन बनाए और एक खास क्‍लब में शामिल हुए। इस प्रकार वे केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने बिना विकेट खोए 600 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं। वैसे आउट होने से पहले सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केसी इब्राहिम के नाम दर्ज है। इब्राहिम ने 1947-48 में आउट होने से पहले 709 रन बनाए थे। इब्राहिम के अलावा ग्रीम हिक (645), विजय मर्चेंट (634), पैटसी हेंड्रेन (630), सुब्रमण्‍यम बद्रीनाथ (625) और पंकज धर्मानी (608) सरफराज से आगे हैं।

आउट होने से पहले सबसे ज्‍यादा रन

  रन

     बल्‍लेबाज

साल

  709

    केसी इब्राहिम

1947/48

  645

    ग्रीम हिक

1990

  634

    विजय मर्चेंट

1941/42

  630

    पैटसी हेंड्रेन

1929/30

  625

   सुब्रमण्‍यम बद्रीनाथ

2007/08

  608

    पंकज धर्मानी

1999/00

  605

    सरफराज खान

2019/20*

  575

     ईडी वीक्‍स

1950

  558

    एफ जैकमैन

1951

  545

   आरपी सिम्‍पसन

1959/60

  538

   वीवीएस लक्ष्‍मण

1997/98

  530

   वीवीएस लक्ष्‍मण

1999/00

     

पिछले महीने ही किया था ये कमाल

सरफराज खान ने मुंबई को 88/4 की खराब स्थिति से उबारते हुए आउट होने से पहले 197/4 के स्‍कोर तक पहुंचाया। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्‍के जमाए। सरफराज खान ने पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण और पूर्व कैरेबियाई बल्‍लेबाज एवर्टन वीक्‍स को पछाड़ा। पिछले महीने सरफराज डब्‍ल्‍यूवी रमन के बाद दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने थे, जिन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने के बाद दोहरा शतक जमाया था। रमन ने 1989 में 313 और 200* रन बनाए थे।

तिहरा शतक जमाने वाले मुंबई के सातवें बल्‍लेबाज

मुंबई के सरफराज बीच में उत्‍तर प्रदेश के लिए खेलने लगे थे, लेकिन पिछले सीजन की शुरुआत से पहले वह दोबारा मुंबई लौटे। ध्‍यान हो कि सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले मुंबई के सातवें बल्‍लेबाज बने थे। इससे पहले सुनील गावस्‍कर, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, रोहित शर्मा, विजय मर्चेंट और अजित वाडेकर यह कमाल कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad