Advertisement

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का...
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुष और महिला क्रिकेट में सर्वोच्च वनडे स्कोर है।

कप्तान सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और दो छक्के लगाए। मैडी ग्रीन ने भी 77 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इनके अलावा जदेस वाकिसन ने नाबाद 62 और अमेलिया केर ने नाबाद 81 रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से पहले विकेट के लिए सूजी बेट्स और जदेस वाकिसन के बीच 172 रन की साझेदारी हुई। आयरलैंड की ओर से कारा मरे ने 10 ओवरों में 121 रन देकर दो विकेट लिए। लोउसी लिटल, गेबी लेविस और लारा मारिट्ज ने 92-92 रन लुटाए।

आयरलैंड की कारा मरे ने 10 ओवरों में 121 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। लोउसी लिटल और लारा मारिट्ज ने 92-92 रन दिए।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही नाम था। न्यूजीलैंड महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी 1997 को क्रास्टचर्च में पांच विकेट के नुकसान पर 455 रन बनाए थे।

पुरुष क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रेकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है जिसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंगम में तीन विकेट के नुकसान पर 443 रनों का स्कोर बनाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad