Advertisement

एलिवेटेड रोड का योगी ने किया उद्घाटन, अखिलेश बोले, ‘राम-राम जपना पराया काम अपना’

उत्तर प्रदेश की सियासत में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच ज्यादातर जुबानी जंग...
एलिवेटेड रोड का योगी ने किया उद्घाटन, अखिलेश बोले, ‘राम-राम जपना पराया काम अपना’

उत्तर प्रदेश की सियासत में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच ज्यादातर जुबानी जंग की वजह पिछली सरकार की योजनाएं होती हैं। अखिलेश के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को कभी योगी सरकार के वक्त में बंद करवा दिया जाता है। या फिर पुरानी सरकार द्वारा डाली गई नींव पर योगी सरकार के वक्त में फीता काटने को लेकर तकरार होती रहती है।

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे, सिंगल पिलर पर बने छह लेन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया।

इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है 'राम राम जपना पराया काम अपना'।

देश के इस सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण गाजियाबाद में हुआ है। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बना ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबा है। इस एलिवेटेड रोड के बनने से कुछ मिनटों में ही यूपी गेट से राजनगर पहुंचा जा सकेगा।

इस रोड का शिलान्यास अखिलेश सरकार के दौरान नवंबर 2014 में हुआ था। 227 सिंगल पिलर्स पर छह लेन के 10.30 किलोमीटर लंबे इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा का समय लगा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad