Advertisement

शिवसेना ने आरएसएस के बागी नेता की तुलना भगवान कृष्ण से की

आरएसएस के विद्रोही नेता सुभाष वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए शिवसेना ने आज दावा किया कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वेलिंगकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों का मार्गदर्शन करेंगे।
शिवसेना ने आरएसएस के बागी नेता की तुलना भगवान कृष्ण से की

 

आरएसएस के विद्रोही नेता सुभाष वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए शिवसेना ने आज दावा किया कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वेलिंगकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों का मार्गदर्शन करेंगे।

 

गोवा शिवसेना प्रमुख सुदीप तमनकर ने पणजी में कहा, आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई महाभारत में अंतिम युद्ध के समान है। भाजपा कौरव है और जो अन्य उनके खिलाफ हैं वे पांडव हैं। वेलिंगकर भगवान कृष्ण के समान हैं जो गैर भाजपा, गैर कांग्रेस दलों की सफलता में मार्गदर्शन करेंगे।

शिवसेना ने आज गोवा चुनाव के लिए भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) समर्थित गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) पार्टी के समक्ष औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का प्रस्ताव रखा। तमनकर ने कहा कि राज्य चुनाव के लिए पहले से ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं। उन्होंने कहा, जो भी भाजपा के साथ हैं, वे निश्चित रूप से हारने जा रहे हैं। भाजपा के साथ चुनाव लड़ रही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को भी हार का मुंह देखना होगा।

 

 

आरएसएस से विद्रोह करने वाले सुबाष वेलिंगकर ने रविवार को गोवा में एक नई पार्टी जीएसएम की घोषणा की थी और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया था। 21 अगस्त को आरएसएस ने वेलिंगकर को गोवा विभाग संघ चालक पद से मुक्त कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इसके समानांतर आरएसएस गोवा प्रांत नामक संगठन का गठन किया था। बीबीएसएम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने तथा अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दी जाने वाली सहायता को वापस लेने की मांग कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad