Advertisement

लालू की सुरक्षा घटाने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा का स्तर घटाने का मामला लोकसभा तक...
लालू की सुरक्षा घटाने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा का स्तर घटाने का मामला लोकसभा तक पहुंच गया है। आज राजद सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में इस मामले में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।


केंद्र सरकार ने पिछले महीने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा का जेड प्लस स्तर घटा कर उनकी सुरक्षा में लगे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) हटा लिए थे। सुरक्षा स्तर घटाने का फैसला गृह मंत्रालय द्वारा वीआइपी लोगों की सुरक्षा की समीक्षा के बाद लिया गया था। हालांकि अभी भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन से अधिक जवान राजद प्रमुख की सुरक्षा में तैनात हैं।

सुरक्षा घटाने के बाद लालू ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कर के उन्हें डरा नहीं सकते हैं। इतना ही नहीं उनके बेटे और बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कहा था कि यदि उनके पिता को कोई नुकसान होता है तो वे प्रधानमंत्री मोदी की खाल उतरवा लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad