Advertisement

नीतीश, लालू और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा

बिहार में जदयू और राजद 100-100 सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
नीतीश, लालू और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा

पटना। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिए बुधवार को पटना में जदयू, आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन का एलान करते हुए सीटों के बंटवारे की भी घोषणा कर दी।

 

सीट बंटवारे के अनुसार 243 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जदयू और राजद 100-100 सीटों पर और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी बची तीन सीटों पर कौन लड़ेगा इसपर बाद में फैसला लिया जाएगा। हालांकि पहले से भी इसी आंकड़े का अनुमान लगाया जा रहा था।

नीतिश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए इशारा किया कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी गठबंधन में शामील होती है तो कुछ सीटों उसे भी मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में विधानपरिषद की 24 सीटों के चुनाव में राकांपा गठबंधन के साथ थी और वे चाहेंगे कि विधानसभा चुनाव में भी वे साथ आएं।


पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के तीनों दलों के नेता मौजूद थे। इस मौके पर लालू, नीतीश और जोशी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशोक चौधरी भी इस कांफ्रेंस में मौजूद थे। सभी नेताओं ने एकसाथ 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली की भी घोषणा की। इस रैली में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए हर आरोप का एक-एक कर जवाब देने की भी बात कही गई।

 

इस मौके पर लालू प्रसाद ने जमकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'पीएम मोदी ने बिहार का अपमान किया है। जनता परिवार पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा। लालू ने कहा, हम बीजेपी और आरएसएस को बिहार में धूल चटाएंगे। हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है।

2010 के पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने 168 सीटों और नीतीश की जदयू ने 141 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। पिछले चुनाव में नीतीश की पार्टी को 115 और लालू की पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि तब लालू प्रसाद और नीतीश एक दूसरे के सामने थे और भाजपा नीतीश के साथ थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad