Advertisement

स्‍वर्ण मंदिर में बर्तन धो केजरीवाल बोले, अनजाने में हो गई भूल, माफ करें

पंजाब में पिछले दिनों सिखों से जुड़े कुछ मुद्दों पर विवाद खड़ा हो जाने के बाद सोमवार को क्षमा मांगने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बरतन साफ किए। स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अनजाने में हम लोगों से कुछ गलतियां हो गई थीं, उसी का पश्‍चाताप करने हम यहां आए हैं। क्षमायाचना के लिए हमने दरबार साहेब की सेवा की। सेवा करने से हमें तृप्ती और बहुत शांति मिली।
स्‍वर्ण मंदिर में बर्तन धो केजरीवाल बोले, अनजाने में हो गई भूल, माफ करें

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं के लिए जो घोषणापत्र जारी किया था उसके मुखपृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर के साथ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू नज़र आ रहे थे। पंजाब की सियासी पार्टियों, ख़ासतौर से शिरोमणि अकाली दल ने इस तस्वीर को बड़ा मुद्दा बनाया था और कहा था कि हरमंदिर साहिब के साथ झाड़ू की तस्वीर लगाना सिखों का अपमान है। इस विवाद के बाद ही केजरीवाल ने स्‍वर्ण मंदिर में अरदास कर माफी मांगी।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मामले को तूल पकड़ता देख पहले ही कह दिया था कि जाने-अनजाने में उनसे बहुत बड़ी भूल हुई है। अब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर, सेवाएं देकर और बर्तन साफ़ कर वो जाने-अनजाने में हुई पार्टी की भूल सुधारना चाहते हैं।

मीडिया के अनुसार केजरीवाल ने 2017 के चुनावों को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है। वो नहीं चाहते कि किसी भी तरह सिखों को नाराज़ कर उनके वोट गंवाए जाएं। इसीलिए उन्होंने हरमंदिर साहिब में मत्था टेकर अपनी ग़लती के लिए क्षमा मांगी है"।

 इससे पहले आप नेता आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। इस बयान की भी पंजाब की सियासी पार्टियों ने काफ़ी आलोचना की थी। आशीष खेतान ने कहा था, "आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी"। उनके इस बयान की सोशल मीडिया में भी काफ़ी आलोचना हुई थी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad