Advertisement

हार्दिक पटेल का आरोप, ‘सूरत में रैली नहीं करने के लिए मिला था 5 करोड़ का ऑफर’

गुजरात चुनाव के दौरान हररोज सियासी उठापटक के नए मामले सामने आ रहे हैं। सूरत में रविवार को पाटीदार नेता...
हार्दिक पटेल का आरोप, ‘सूरत में रैली नहीं करने के लिए मिला था 5 करोड़ का ऑफर’

गुजरात चुनाव के दौरान हररोज सियासी उठापटक के नए मामले सामने आ रहे हैं। सूरत में रविवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की रैली आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला किया और सनसनीखेज आरोप लगाए।

हार्दिक ने आरोप लगाया कि सूरत में रैली नहीं करने के लिए किसी व्यक्ति ने कॉल कर उन्हें 5 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। उसने पूछा था कि तीन दिसंबर को सूरत न आने के लिए वो कितने पैसे लेंगे।

हार्दिक ने इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है, “सूरत में आयोजित जन क्रांति महासभा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, जनता का पावर क्या है वह भाजपा को आज पता चल गया, सूरत में मुझे यह सभा और रेली नहीं करने के लिए करोड़ों का ऑफर भी किया गया था, लेकिन मेरा ईमान पैसों नहीं खरीदा जा सकता।”

हार्दिक ने ऑफर की बात तो कही लेकिन पेशकश करने वाले के नाम का खुलासा उन्होंने नहीं किया। हार्दिक पटेल ने कहा, ‘’मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इतना बताता हूं कि सूरत के एक व्यापारी का फोन आया था।’’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad