Advertisement

एफटीआईआई: 5 छात्र गिरफ्तार, केजरीवाल ने दिया दिल्‍ली में पढ़ने का ऑफर

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव करने वाले पांच छात्राें को पुलिस ने मंगलवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया है। इन छात्रों पर दंंगा फैलाने का आरोप लगाया गया है। उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एफटीआईआई के छात्रों को दिल्‍ली आकर पढ़ने का ऑफर दिया है। दिल्‍ली सरकार इसके लिए अस्‍थायी जगह मुहैया करा सकती है।
एफटीआईआई: 5 छात्र गिरफ्तार, केजरीवाल ने दिया दिल्‍ली में पढ़ने का ऑफर

संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 70 दिनों से हड़ताल कर रहे छात्रों ने गत सोमवार शाम पाथराबे का घेराव कर लिया था। ये छात्र डिप्लोमा के अधूरे प्रोजेक्ट के अतार्किक और असंगत मूल्यांकन के खिलाफ विरोध कर रहे थे। इस दौरान पाथराबे को छह घंटे से अधिक समय तक अपने कार्यालय में ही रहना पड़ा। 

गिरफ्तार किए गए छात्राें में एफटीआईआई स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि विकास अर्स भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त टी. तुषार दोशी ने बताया कि 15 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें से पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी छात्राें के खिलाफ धारा 143, 147, 149, 323, 353, 506 आदि समेेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इनमें से कुछ आरोप गैर जमानती हैं। ये आरोप कानूनी रूप से एकत्रा होने, आपराधिक धमकी देने और दंगा करने से जुड़े़ हैं। छात्रों के खिलाफ निदेशक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने और खिड़कियों के शीशे, कंप्‍यूटर और मेज तोड़ने का आरोप भी लगाया गया है।

 

छात्रों की गिरफ्तारी की तीखी आलोचना 

बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने एफटीआईआई छात्राें की आधी रात को हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना करने वालों में शेखर कपूर, रजत कपूर, हंसल मेहता और रेसुल पूकुट्टी जैसी हस्तियां शामिल हैं। फिल्मकार शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, एक समय था, जब एफटीआईआई को एशिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता था और यहां से होनहार लोग निकलते थे। क्या हो गया है?

गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके आॅस्कर विजेता साउंड इंजीनियर पूकुट्टी ने कहा, पुलिस आधी रात को एफटीआईआई पहुंची और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। तो क्या वे वाकई राष्ट्रविरोधी हैं? या फिर पुलिस आदेशों का पालन कर रही है? निर्देशक रजत कपूर ने ट्वीट किया, यह बहुत स्तब्ध करने वाला है कि सरकार एफटीआईआई के लिए सही सोच वाला सही व्यक्ति नहीं खोज सकती। बल्कि वह इस मामले को इस अव्यवस्था का रूप लेने देगी। संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, किसी सरकार को इतनी जल्दी, इतना नीचे गिरते हुए कभी नहीं देखा। झूठ के बड़े-बड़े पुलिंदे उपलब्धियां बताकर बेचे जा रहे हैं, जबकि आजादी को रोजाना कुचला जा रहा है। 

 

केजरीवाल ने दिया दिल्‍ली में कैंपस बनाने का अॉफर  

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एफटीआईआई के छात्रों को दिल्‍ली आकर पढ़ने का आफर दिया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि दिल्‍ली सरकार छात्रों को अस्‍थायी जगह मुहैया करा सकती है। जब तक केंद्र सरकार सहमत नहीं होती, छात्र दिल्‍ली में कक्षाएं चला सकते हैं। अगर आखिरी तक भी केंद्र सरकार सहमत नहीं होती है तो इस जगह को हम एक भरे-पूरे संस्‍थान में तब्‍दील कर देंगे और छात्र यहां से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। 

एफटीआईआई के हड़ताली छात्रों के समर्थन में उतरे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी छात्रों की गिरफ्तारी का विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने ट्वीट किया कि हमारे छात्र अपराधी नहीं है मोदीजी। 

Embedded image permalink

 

 


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad