Advertisement

जीएसटी पर विशेष सत्र की तैयारी, कांग्रेस से संपर्क साधा

आर्थिक सुधारों के मोर्चे पर सुस्‍ती के आरोपों से घिरी केंद्र सरकार जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए विशेष सत्र की तैयारी में जुट गई है।
जीएसटी पर विशेष सत्र की तैयारी, कांग्रेस से संपर्क साधा

वस्तु एवं सेवा कर विधेयक को संसद में पारित कराने के लिए केंद्र सरकार विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। इसी कोशिश के तहत सरकार ने आज कांग्रेस से सम्पर्क साधा। हालांकि विपक्षी पार्टी ने अभी तक इस बारे में अपना रूख स्‍पष्‍ट नहीं किया है। कांग्रेस का कहना है कि वह पहले इसके विभिन्न पहलुओं को देखेगी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, सरकार एक विशेष सत्रा बुलाना चाहती हैं और एेसा लगता है कि वह सभी दलों से विचार विमर्श कर रही है। जब तक हम यह न देख लें कि संशोधित उपबंध क्या हैं और स्थायी समिति और सरकार के प्रस्ताव में क्या समानता है, जब तक हमें अंतिम विधेयक नहीं मिलता है, हम उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

इससे पहले खडगे ने इस बारे में संसदीय कार्य मंत्राी एम वेंकैया नायडू से मुलाकात एवं चर्चा के बाद यह बात कही। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह देखना है कि विधेयक के किस प्रावधान को स्वीकार किया गया है और किसे रद्द किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad