Advertisement

वसुंधरा को भाजपा नेताओं ने नहीं दिया मिलने का समय

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ व्यवसायिक गठजोड़ से मुश्किल में आई राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिल्ली से खाली हाथ लौटना पड़ा। राजे दिल्ली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए आई थी जिसके कारण कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से वह मुलाकात करेंगी।
वसुंधरा को भाजपा नेताओं ने नहीं दिया मिलने का समय

सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग की निर्धारित बैठक में भाग लेने के लिए जब वसुंधरा जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थे उनके साथ पार्टी के कई विधायक भी दिल्ली पहुंच गए। इस बात की पूरी संभावना थी कि राजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी स्थिति को स्पष्ट करेंगी। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिलने का समय नहीं दिया। वसुंधरा के साथ दिल्ली आए एक विधायक ने आउटलुक संवाददाता को बताया कि पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम था। 

लेकिन बैठक के बाद ही वसुंधरा जयपुर के लिए रवाना हो गई। सूत्र बता रहे हैं कि राजे ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा, वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलने का समय मांगा लेकिन राजे को समय नहीं मिला। नाराज राजे ने तुरत जयपुर लौटना उचित समझा क्योंकि उनके दिल्ली में रहने के कारण कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। पार्टी के एक विधायक के मुताबिक‚ जो दिल्ली में है‚ वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। अगर मुलाकात होगी तो ठीक‚ नहीं तो शाम तक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad