Advertisement

अब तेलंगाना के किसानों की समस्या सुनेंगे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आगामी दौरा तेलंगाना का होगा जहां वह किसानों की समस्याएं सुनेंगे। राहुल 14 और 15 मई को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे।
अब तेलंगाना के किसानों की समस्या सुनेंगे राहुल

पहले राहुल का 11 और 12 मई को जाने का कार्यक्रम था लेकिन संसद सत्र के विस्तार के कारण कार्यक्रम में फेरबदल किया गया। दो दिन के इस दौरे पर राहुल वहां के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। पंजाब और महाराष्ट्र की यात्रा के बाद राहुल की तेलंगाना यात्रा से राज्य के कांग्रेसियों में उत्साह जगा है कि राहुल के दौरे से राज्य में पार्टी मजबूत होगी।

बताया जा रहा है कि राहुल के दौरे का प्रमुख उद्देश्य राज्य में कांग्रेस में उत्साह जगाने के अलावा एक संदेश देना भी है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आने वाले दिनों में और सक्रिय होकर पार्टी को मजबूत करेंगे। लंबे प्रवास के बाद लौटे राहुल का अब अंदाज बदला है। लगातार यात्राओं के अलावा अब संसद में भी मुद्दे उठाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। केंद्र सरकार पर भी लगातार राहुल निशाना साधे हुए हैं और किसान और जमीन के मुद्दे पर लगातार लोगों से संपर्क भी कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रवास से लौटने के बाद राहुल हर दिन किसी न किसी बैठक का आयोजन कर रहे हैं और राजनीतिक हालात पर चर्चा कर रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad