Advertisement

राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी चीन के दावे का कर रहे समर्थन, सेना के साथ क्यों नहीं

लद्दाख में एलएसी पर गलवान घाटी में चीन सेना से झड़प के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...
राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी चीन के दावे का कर रहे समर्थन, सेना के साथ क्यों नहीं

लद्दाख में एलएसी पर गलवान घाटी में चीन सेना से झड़प के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दावे के साथ खड़े हैं, लेकिन वह हमारी सेना के साथ खड़े नजर नहीं आते हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'चीन ने हमारी जमीन ले ली, भारत इसे वापस पाने के लिए बातचीत कर रहा है। चीन कह रहा है कि यह भारत की जमीन नहीं है, प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से चीन के दावे का समर्थन किया है। पीएम चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं और भारतीय सैनिकों का समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं।'

पीएम ने दिया था बयान

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘चीन ने बड़ी ढिठाई से हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री ने चीन के इस रुख को स्वीकार करके हमारे रुख को नष्ट कर दिया और हमारी सेना के साथ विश्वासघात किया कि कोई भारतीय क्षेत्र उनके कब्जे में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘‘ चीन को हमारी भूमि पर कब्जा करके निकल जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया जाना चाहिए कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाए।’

विदेश नीति की नाकामी

उन्होंने दावा किया, ‘चीन की इस हरकत का एक कारण हमारी विदेश नीति की पूरी तरह नाकामी है। प्रधानमंत्री ने कूटनीति के स्थापित संस्थागत ढांचे को ध्वस्त कर दिया। कभी पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहे संबंध अब तनाव में हैं। अपने साझेदार देशों के साथ हमारा संबंध बाधित हो गया है।’ उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका और अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध का निर्माण करना चाहिए और साथ ही अपने पुराने मित्रों के साथ अच्छे रिश्ते बरकरार रखने चाहिए।

लगातार घेर रहे हैं राहुल

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, "चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं. क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है?" राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की है।

भाजपा ने किया पलटवार

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'पहले कांग्रेस चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के साथ समझौते करती है। इसके बाद वह चीन को जमीन सरेंडर कर देती है। डोकलाम तनाव के दौरान राहुल गांधी चुपचाप चीनी दूतावास गए थे। इस चुनौतीपूर्ण वक्त में राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं और जवानों का मनोबल गिराना चाहते हैं। समझौते का प्रभाव?'

संकट का कारण मोदी सरकार का कुप्रबंधन: सोनिया

पिछले हफ्ते हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि चीन के साथ सीमा पर संकट, कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था से जुड़े संकट का मुख्य कारण नरेंद्र मोदी सरकार का कुप्रबंधन और उसके द्वारा अपनाई गई नीतियां हैं। सोनिया ने यह दावा भी किया कि कोरोना संकट और इसके बाद की स्थिति से निपटने में सरकार पूरी तरह विफल रही है और इन सबके बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर लोगों की पीड़ा बढ़ा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad