Advertisement

राहुल की मोदी को चुनौती, 'दोषी हूं तो जेल भेजिए'

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अपनी नागरिकता पर उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी आरोप लगाना बंद कीजिए, अगर मैं गलत हूं तो जांच कराइए और जेल भेजिए।
राहुल की मोदी को चुनौती, 'दोषी हूं तो जेल भेजिए'

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर आरोप लगाया कि दोनों संगठन उनके बचपन से ही उनके परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाल रहे हैं। राहुल ने जोर देकर कहा कि वह ऐसी चीजों से नहीं डरने वाले और वह भाजपा के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, जब मैं बच्चा था, उस वक्त से ही मैंने भाजपा और आरएसएस के लोगों को मेरी दादी, मेरे पिता और यहां तक कि मेरी मां पर कीचड़ उछालते देखा है। मैं एक बात कहना चाहता हूं। मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे खिलाफ तरह-तरह के जो आरोप लगाए जा रहे हैं। उनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। राहुल ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी, ये आपकी सरकार है। आपके पास एजेंसियां हैं। मेरे खिलाफ जांच कराएं और यदि मेरे खिलाफ कुछ मिलता है तो मुझे जेल भेज दें। लेकिन आप जो अपने पिट्ठुओं के जरिये मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछालते हैं, वह सब बंद करें। आप विपक्ष में नहीं हैं, अब आप सरकार में हैं।

राहुल ने सीधे तौर पर स्वामी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह उनके उन आरोपों का हवाला दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक कंपनी शुरू करने के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। स्वामी ने मांग की थी कि राहुल की भारतीय नागरिकता खत्म कर दी जाए और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी जाए। उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र भी लिखा था। स्वामी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज कहा, मुझे जरा भी डर नहीं है। मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं गरीबों, किसानों के लिए लड़ता रहूंगा।

सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की जिंदगी का हवाला देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उन्मादी ताकतों का मुकाबला किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इसी भावना से काम करने की अपील की। राहुल ने कहा, एक तरफ आरएसएस के लोग हैं जो एक-दूसरे को लड़ाते हैं, दंगे कराते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो लोगों को जोड़ती है। अपने भाषण में कांग्रेस नेता ने कहा, लोगों को मारने वाले लोग ज्यादा नहीं हैं, थोड़े से हैं। ये थोड़े से लोग ही पूरे समुदाय को बदनाम करते हैं। आरएसएस हम सबका नाम बदनाम कर रहा है। हमारा काम एक-दूसरे में यकीन करने वाले लोगों को साथ लाना है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad