Advertisement

ममता को जीत दिलाने के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, अब नहीं करेंगे ये काम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बीच सत्तारूढ़ टीएमसी की जीत लगभग पक्की मानी जा...
ममता को जीत दिलाने के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, अब नहीं करेंगे ये काम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बीच सत्तारूढ़ टीएमसी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। वहीं भाजपा 100 से कम सीटों पर सिमटती नज़र आ रही है। इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे भले ही सच साबित होते दिख रहे हैं। लेकिन किशोर ने अब बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो अब चुनावी रणनीति नहीं बनाएंगे।

एनडीटीवी के मुताबिक उन्होंने कहा कि " मैं जगह खाली कर रहा हूं, अब चुनावी रणनीति नहीं बनाऊंगा।"

किशोर ने कहा कि भले ही चुनावी नतीजे अभी एकतरफा दिख रहे हों लेकिन यह बेहद कड़ा मुकाबला था। हम बहुत अच्छा करने को लेकर आश्वस्त थे। भाजपा बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही थी कि वे बंगाल जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की लोकप्रियता का यह मतलब नहीं है कि बीजेपी हर चुनाव जीत जाएगी।'


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि ममता बनर्जी को वापस सत्ता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी को बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें मिलीं तो वह चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपना पेशा छोड़े देंगे और कुछ दूसरा काम करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad