Advertisement

प. बंगाल में बोले मोदी, नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करे टीएमसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। यहां ठाकुरनगर में उन्होंने रैली को संबोधित...
प. बंगाल में बोले मोदी, नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करे टीएमसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। यहां ठाकुरनगर में उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। रैली में भीड़ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘’ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना दिया जाना चाहिए था और यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी अधिक खराब है। आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।‘’

बजट का जिक्र करते हुए कहा- यह तो सिर्फ शुरुआत 

शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’ कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। देश के इतिहास में पहली बार किसानों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। उन योजनाओं से देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों, 20 करोड़ मजदूर और 3 करोड़ मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘’पांच एकड़ की जमीन वाले किसानों को सालाना केंद्र सरकार 6,000 रुपये की मदद देगी। यह राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाए जाएंगे। यह उन्हें तीन किश्तों में दिए जाएंगे। जिसकी पहली क्शित जल्द ही आएगी। यह तो केवल शुरुआत है। लोकसभा चुनाव के बाद अगला बजट आएगा। जो युवाओं, किसानों और समाज के दूसरे वर्गों के लिए होगा।‘’

उन्होंने कहा, ‘’हम नागरिकता संशोधन बिल लेकर आए हैं। मैं टीएमसी से अपील करता हूं कि वह बिल का समर्थन करें और इसे संसद में पास होने दें।‘' 

भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा

गणतंत्र बचाओ यात्रा के तहत भाजपा अगले आठ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 10 रैलियां करेगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता भी शिरकत करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि एक ही दिन मोदी व राजनाथ सिंह की चार-चार रैलियों से साफ है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बार बंगाल को कितनी अहमियत दे रहा है।

भाजपा-टीएमसी में टकराव

बीते काफी समय से बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा लगातार टीएमसी पर आरोप लगा रही है। भाजपा का कहना है कि उनके कई कार्यकर्ताओं की हत्या टीएमसी ने करवाई है। पिछले दिनों अमित शाह की रैली के दौरान बस में तोड़-फोड़ हुई थी, जिसे लेकर भाजपा-टीएमसी ने आरोप-प्रत्यारोप हुआ था। अमित शाह की यात्रा को लेकर भी दोनों में नोक-झोंक हुई। ऐसे में भाजपा पश्चिम बंगाल पर काफी ध्यान दे रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad