Advertisement

ईवीएम में गड़बड़ी : एमपी में बांधवगढ़ पर भी आयोग ध्‍यान दे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ तथा पार्टी सांसद विवेक तन्खा ने साफ कहा है कि मध्‍य प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी आने के बाद चुनाव आयोग साफ और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने पर ध्‍यान दे।
ईवीएम में गड़बड़ी : एमपी में बांधवगढ़ पर भी आयोग ध्‍यान दे

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए हाल ही में किये गये डेमो से साबित हो गया कि इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: का बटन दबाने पर भाजपा को ही वोट मिलता है।

छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि अटेर में जो कुछ सामने आया है उससे यह साबित हो गया है कि ईवीएम का बटन दबाने से वोट भाजपा को ही मिलता है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और जांच होने के बाद सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी।

कमलनाथ ने बताया कि हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग से चर्चा की है।

उन्होंने कहा, हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, यह आम नागरिकों और मतदाताओं के साथ धोखा है।

मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है। इसका हम विरोध करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की व्‍यवस्‍था खराब होने के कारण बाहर के लोग यहां निवेश करने नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण रोजगार के अवसर कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की आम जनता परेशान है।

कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम में कथित रूप से की गई गड़बड़ी से भाजपा की कलाकारी की राजनीति सामने आ गई है।

प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर आये कमलनाथ ने उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार सावित्री सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया।

इस बीच, सांसद विवेक तन्खा ने अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए किए गये डेमो के दौरान ईवीएम में सामने आई गड़बड़ी को बांधवगढ़ से भी जोड़ा और चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही।

अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभा सीटों पर नौ अप्रैल को उपचुनाव होना है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad