Advertisement

कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, बिना झूठ के 15 सेकेंड बोलकर दिखाएं पीएम

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 15 मिनट बिना...
कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, बिना झूठ के 15 सेकेंड बोलकर दिखाएं पीएम

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 15 मिनट बिना कागज देखे बोलने की चुनौती दिए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि वह बिना झूठ के 15 मिनट तो क्या 15 सेकेंड भी सच के साथ नहीं बोल सकते।

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा है, 'पीएम में साहस है तो राफेल, नीरव मोदी, पीयूष गोयल और जय शाह के मुद्दे पर शांत हैं। उन्हें इन मुद्दों और भ्रष्टाचार पर बोलना चाहिए। यह साबित हो चुका है कि इन मुद्दों पर पीएम के पास कोई जवाब है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस भी भाषा में बोलेंगे तो सच ही बोलेंगे। हम किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलने की बात कही है। सुष्मिता ने पूछा कि क्या पीएम 15 सेकेंड भी भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोल सकते हैं।'

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नामदार और कामदार के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि 'अब बात नामदार और कामदार की नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी।'

पीएम ने दी थी चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की एक रैली में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं।  हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे।' उन्होंने कहा, 'राहुल जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में 15 मिनट जनता के सामने बोल कर दिखाएं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad