Advertisement

अमित शाह- शरद पवार मुलाकात, अब शिवसेना भी कूदी, राउत को इस नेता पर भरोसा

सचिन वझे मामले के बाद महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है।...
अमित शाह- शरद पवार मुलाकात, अब शिवसेना भी कूदी, राउत को इस नेता पर भरोसा

सचिन वझे मामले के बाद महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की कुछ दिनों पहले अहमदाबाद में मुलाकात की खबरों को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हसीन। इस बीच शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा है वह पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि शाह और पवार की कोई बैठक नहीं हुई है। अफवाहों पर विराम लगना चाहिए।


राउत ने कहा, 'कुछ चीजें साफ हो जानी चाहिए नहीं तो कन्फ्यूजन पैदा होता है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शरद पवार और अमित शाह के बीच अहमदाबाद या कहीं पर भी कोई गुप्त मीटिंग नहीं हुई है। अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिए।'

बता दें कि राजनीतिक गलियारों में इस प्रकार की चर्चाएं हैं कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद में एक शीर्ष उद्योगपति के घर पर अमित शाह से मुलाकात की थी। एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की रिपोर्ट्स की शाह ने न तो पुष्टि ही की है और न ही खंडन किया है।


इससे पहले राउत ने सोमवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को आगाह किया था कि सचिन वझे महाराष्ट्र सरकार के लिए दिक्कत खड़ी कर सकते हैं। वझे अभी एनआईए की हिरासत में है। उन्होंने कहा, ‘जब सचिन वझे को महाराष्ट्र पुलिस में बहाल करने की योजना बनाई जा रही थी तो मैंने कुछ नेताओं को आगाह किया था कि वह हमारे लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। उनका व्यवहार और काम करने का तरीका सरकार के लिए कठिनाईं पैदा कर सकता है।’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad