Advertisement

'आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?', नौकरी और पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का सवाल

पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती रुख दिखाए हैं। लगातार...
'आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?', नौकरी और पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का सवाल

पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती रुख दिखाए हैं। लगातार किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहे वरुण गांधी ने इस बार नौकरी और पेपर लीक मामले पर अवाज उठाई है। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??'

बता दें कि हालही में यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया था, यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad