Advertisement

बेचैन करती किताब

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखनलाल फोतेदार और नटवर सिंह की किताब के बाद एक और किताब चर्चा में है जिसने कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ा दी है।
बेचैन करती किताब

फोतेदार ने अपनी किताब से जहां कांग्रेसियों को बेचैन किया वहीं नेहरू-गांधी परिवार के करीबी जीएस चावला की पुस्तक ने फोतेदार के साथ-साथ अरुण नेहरू को बेचैन कर दिया। चावला ने अपनी  पुस्तक ब्लडशेड इन पंजाब में पंजाब में आतंकवाद का जिक्र करते हुए फोतेदार और अरुण नेहरू को कटघरे में खड़ा किया है। ज्ञानी जैल सिंह से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, भजनलाल तक का इस पुस्तक में जिक्र है। पुस्तक के कई और पहलू हैं जिससे कांग्रेसी घबराएं हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad