Advertisement

परिवर्तन यात्रा के नाम पर बसपा को घेरेंगे आरके चौधरी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल तरह-तरह की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में बसपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री आरके चौधरी बसपा के खिलाफ ही परिवर्तन यात्रा करने जा रहे हैं।
परिवर्तन यात्रा के नाम पर बसपा को घेरेंगे आरके चौधरी

रविवार से शुरू होने जा रहे इस यात्रा की शुरूआत लखनऊ के परिवर्तन चौक से होगी और इस यात्रा का नेतृत्व चौधरी करेंगे। बसपा से अलग होने के बाद चौधरी अपने पुराने मंच बीएस-4 को फिर से खड़ा करने में लगे हैं। चौधरी किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे या अकेले इस बारे में अंतिम फैसला परिवर्तन रैली के बाद ही करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान चौधरी जनता के बीच नब्ज टटोलने का काम करेंगे। अगर जनता के बीच सही रिस्पांस मिला तभी चौधरी अंतिम फैसला करेंगे कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी के साथ गठबंधन करेंगे। 

चौधरी की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद और इलाहाबाद मंडल से गुजरेगी। इस दौरान वह करीब दो सौ जनसभाएं करेंगे। परिवर्तन यात्रा का पहला चरण 2 अक्टूबर को इलाहाबाद में खत्म होगा। इस यात्रा के समापन के बाद चौधरी बड़ी रैली का आयोजन करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad