Advertisement

भारतीय अर्थव्यवस्था एक ऐसी कार की तरह है जिसके तीन टायर पंक्चर हो गए हैं: चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी...
भारतीय अर्थव्यवस्था एक ऐसी कार की तरह है जिसके तीन टायर पंक्चर हो गए हैं: चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी कार की तरह हो गई है जिसकी तीन टायरें पंक्चर हैं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई की संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘निजी निवेश, निजी उपभोग, निर्यात और सरकारी खर्च किसी अर्थव्यवस्था के चार ग्रोथ इंजन हैं। यह किसी कार की चार टायरों की तरह हैं। अगर एक या दो टायरें पंक्चर हों तो गाड़ी धीमी पड़ जाती है लेकिन हमारे यहां तो तीन टायरें पंक्चर हो चुकी हैं।’

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चिदंबरम ने कहा कि सरकारी खर्च सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल और कुछ सुविधाओं में जारी है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस खर्च को बनाए रखने के लिए सरकार ने पेट्रोल, डीजल और यहां तक कि एलपीजी (रसोई गैस) पर भी टैक्स लगाना जारी रखा है। यह उन टैक्स के नाम पर लोगों से पैसा वसूली कर रही है और इनमें से कुछ पैसे जनसुविधाओं पर खर्च कर रही है।’

इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने हाल में बिजली में कोई निवेश देखा है। पूर्व वित्त मंत्री ने जीएसटी के ‘पांच स्लैब’ के लिए भी मोदी सरकार की आलोचना की। एएनआई से चिदंबरम ने कहा, '10 बड़ी कंपनियां जो दिवालिया हुई हैं उनमें 5 स्टील कंपनियां हैं। फिर ऐसे सेक्टर में आप निवेश होने की बात कैसे सोच सकते हैं।'

चिदंबरम का कहना कि 'नोटबंदी के बाद सरकार 5 टैक्स स्लैब के साथ जीएसटी लेकर आई। इसके ऊपर सेस अलग से, बाकी देशों में जीएसटी बस एक टैक्स सिस्टम है लेकिन अपने यहां यह दो तरह के सिस्टम पर चल रहा है। पांच स्लैब होने के बावजूद जीएसटी क्या है, उसके बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते।'

चिदंबरम ने कहा कि मुद्रा लोन के तहत प्रति व्यक्ति को औसतन 43,000 रुपये मिलने हैं। इस छोटी राशि से कोई बड़ा निवेश नहीं कर सकता। अपवाद में वह पकौड़ा स्टॉल खोल सकता है। चिदंबरम ने यह बयान पीएम मोदी के पकौड़ा बेचने वाले बयान के जवाब में दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad