Advertisement

प्रकाश राज ने कहा, ‘मैं हिंदू विरोधी नहीं, मोदी और शाह विरोधी हूं’

साउथ की फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर...
प्रकाश राज ने कहा, ‘मैं हिंदू विरोधी नहीं, मोदी और शाह विरोधी हूं’

साउथ की फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला है। प्रकाश राज ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हिंदू नहीं मानते।

अभिनेता ने मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं। नहीं, ऐसा नहीं है। दरअसल, मैं मोदी-विरोधी, हेगड़े-विरोधी, अमित शाह-विरोधी हूं। वे हिन्दू नहीं हैं।'

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को हैदराबाद में आयोजित इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘इंडिया टुडे कन्क्लेव साउथ’ में हिस्सा लेने पहुंचे प्रकाश राज ने बीजेपी नेतृत्व के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को भी निशाने पर लिया। राज ने कहा, 'एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते। हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा, हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता।

फिल्म अभिनेता के इस तरह के बयान के बाद श्रोताओं के बीच बैठे तेलंगाना के बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने विरोध किया। उन्होंने प्रकाश राज से पूछा कि आप कैसे तय करेंगे कि कोई खास व्यक्ति हिंदू है या नहीं। इस पर प्रकाश राज ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘तो फिर वे लोग कैसे तय करते हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं’। इस दौरान कार्यक्रम में जमकर तालियां बजीं। प्रकाश राज ने फिर कहा कि जो लोग कहते हैं ‘मारो’ और जो लोग मारने वाले का समर्थन करते हैं, वह हिंदू नहीं हो सकते

इस दौरान प्रकाश राज ने फिल्म पद्मावत की रिलीज को प्रतिबंधित करने वाली राज्य सरकारों और इसका विरोध कर रहे संगठनों पर भी निशाना साधा। हालांकि कार्यक्रम के दौरान जब प्रकाश राज मोदी और शाह पर बरस रहे थे, बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी आपत्ति जाहिर की।

प्रकाश राज ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक में उस स्थान को गौमूत्र से ‘साफ करने' का भी हवाला दिया, जहां से कुछ दिन पहले उन्होंने हेगड़े के एक बयान की आलोचना की थी। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रधानमंत्री को अपने मंत्री, निर्वाचित नेता को एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात नहीं कहने देनी चाहिए। यह हिन्दुत्व नहीं है। अगर मेरे प्रधानमंत्री अपने मंत्री को चुप रहने के लिए नहीं कहते हैं तो मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री आप भी हिन्दू नहीं है।'

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रकाश राज ने बीजेपी को निशाने पर लिया है। इससे पहले राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को बराबर बताने पर अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे़ को आड़े हाथों लिया था। ट्वीट के जरिए राज ने कर्नाटक के बीजेपी नेता से यह साफ करने को कहा कि जब वह कहते हैं कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व एक है और उसका अर्थ समान है तो वह क्या कहना चाहते हैं।

हेगड़े पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने लिखा था, 'और मेरे जैसे लोगों का क्या जिनका कोई धर्म नहीं हैं, लेकिन जो मानवता में विश्वास रखते हैं? क्या हम सब अपने देश के नागरिक नहीं हैं? आप लोग कौन हैं... आपका अजेंडा क्या है... चूंकि आप जन्मों में विश्वास रखते हैं... क्या आप लोग जर्मन हिटलर का अवतार हैं?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad