Advertisement

जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी की सीबीआई जांच की मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सीबीआई जांच की मांग की है।
जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी की सीबीआई जांच की मांग

   छात्रसंघ ने राष्ट्रपति को आज भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस नजीब के परिजन को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई के सुपुर्द किया जाना चाहिए।

   ज्ञापन में दावा किया गया है कि जिन ताकतों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, वे ही नजीब की गुमशुदगी के लिए भी जिम्मेदार हैं।

   ज्ञापन में प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर भी नजीब गुमशुदगी प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है।

   एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन की अगुआई में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने बीती शाम परिसर में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सरकार नजीब प्रकरण से जुड़ी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad