Advertisement

मोदी की 'शर्मिंदगी' पर सोशल मीडिया में उबाल

चीन और दक्षिण कोरिया में दिए नरेंद्र मोदी के उस बयान की तीखी आलोचना हो रही है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि पहले लोगों को भारत में पैदा होने पर शर्मिंदगी होती थी लेकिन अब गर्व है।
मोदी की 'शर्मिंदगी' पर सोशल मीडिया में उबाल

नई दिल्‍ली। विदेशी धरती पर घरेलू मसले उछालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवादों से घिर गए हैं। चीन और दक्षिण कोरिया में दिए उनके बयान की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, ''...एक समय था जब लोग कहते थे - पता नहीं पिछले जन्‍म में क्‍या पाप किया है हिन्‍दुस्‍तान में पैदा हो गए, ये कोई देश है! ये कोई सरकार है! ये कोई लोग हैं! चलो छोड़ो, चले जाओ कहीं और।...'' इससे पहले चीन के शंघाई में भी मोदी ने कहा था कि पहले लोगों को भारतीय पैदा होने की वजह से शर्मिंदगी होती थी, लेकिन अब भारत का प्रतिनिधित्‍व करने पर गर्व की अनुभूति होती है।

 

मोदी के इन बयानों को लेकर आज दिन भर सोशल मीडिया पर मोदी आलोचकों और उनके समर्थकों के बीच घमासान मचा रहा। देखते ही देखते #ModiInsultsIndia ट्विटर पर छा गया। भारतीय होने पर शर्मिंदगी के बयान पर बहुत से लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट किया कि "#ModiInsultsIndia वर्ल्ड वाइड टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है कि क्योंकि पीएम के बयान ने हर भारतीय की संवेदनाओं को आहत किया है। पीएम के बयान की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर शर्मनाक स्थिति पैदा हुई है। खासतौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने मोदी के इस बयान को विदेशी धरती पर देश के अपमान से जोड़कर देखा और खूब तंज कसे। जिसकी वजह से दिन भर #ModiInsultsIndia हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। 

 

मोदी के विवादास्‍पद बयान से सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी का जवाब देने में मोदी समर्थक भी पीछे नहीं रहे। #ModiInsultsIndia के जवाब में मोदी समर्थकों ने  को प्रचारित करना शुरू कर दिया। नतीजन जल्‍द ही भी ट्रेंड करने लगा। मोदी से भारत का मान बढ़ने की बात प्रचारित करने की कमान भाजपा की ओर से आईटी सेल के प्रमुख अरविंद गुप्‍ता ने संभाल रखी थी।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad