Advertisement

भारत में इंस्टाग्राम के सक्रिय उपभोक्ता साल में हुए दोगुने

इंस्टाग्राम ने आज कहा कि भारत में पिछले एक साल में उसके सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी हो गई है। दुनियाभर में इंस्टाग्राम के 40 करोड़ उपभोक्ता हैं, जिनमें से 75 प्रतिशत उपभोक्ता अमेरिका से बाहर के हैं।
भारत में इंस्टाग्राम के सक्रिय उपभोक्ता साल में हुए दोगुने

फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया,  इंस्टाग्राम को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है और लोग खुद की अभिव्यक्ति के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में हमारे मासिक सक्रिय उपभोक्ता पिछले एक साल में दोगुने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 18-24 वर्ष के आयु समूह के लोग इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक सक्रिय हैं। वर्ष 2012 में फेसबुक ने एक अरब डॉलर में इंस्टाग्राम का अधिग्रहण किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad