Advertisement

हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलेंगे यूपी के अधिकारी, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए...
हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलेंगे यूपी के अधिकारी, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी सहित हाथरस के वरिष्ठ अधिकारियों को रवाना किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। अवस्थी ने कहा कि हम हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं और परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। वहां से लौटने के बाद हम पूरी घटना के बारे में एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

मीडिया को मिली हाथरस पीड़िता के गांव में जाने की अनुमति

उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से अब मीडिया को हाथरस पीड़िता के गांव में जाने की अनुमति मिल गई है। हाथरस के एसडीएम ने बताया, "एसआईटी की जांच पूरी हो गई है इसलिए अब मीडिया पर किसी तरह की रोक नहीं है। धारा 144 अभी भी लागू है। अभी सिर्फ मीडिया को ही आने ही इजाजत है।"

क्या है मामला

बता दें कि 19 वर्षीय महिला का कथित तौर पर हाथरस गांव में 14 सितंबर को गैंगरेप किया गया था। उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना ने राजनीतिक दलों और मानवाधिकार समूहों के साथ देशव्यापी आक्रोश पैदा कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad