Advertisement

लाउडस्पीकर विवाद: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला

देश में एक ओर जहां लाउडस्पीकर और अजान विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं, अयोध्या के राम जानकी मंदिर...
लाउडस्पीकर विवाद: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला

देश में एक ओर जहां लाउडस्पीकर और अजान विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं, अयोध्या के राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने लाउडस्पीकर विवाद के एक अहम फैसला किया है। यहां राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने मिलकर धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का ये बड़ा उदाहरण पेश किया है।  

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अयोध्या की एसडीएम सान्या छाबड़ा ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद दोनों ही शहर के गांधी चौक मोहल्ले में स्थित हैं। दोनों एक दूसरे से चंद मीटर की दूरी पर हैं। ऐसे में दोनों जगहों पर लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया गया है। ये फैसला शांति समिति की बैठक के बाद हुआ है। एसडीएम ने बताया कि दोनों ने लाउडस्पीकर हटाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि पूरे देश में जारी लाउडस्पीकर और अजान विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने निर्देश दिया था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि उसकी आवाज उस परिसर से बाहर न जाए। इसके अलावा लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर निर्देश में कहा गया था कि उसकी आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad