Advertisement

साल भर में 68 लाख की चाय पी गए उत्तराखंड मुख्यमंत्री के मेहमान

महंगाई वास्तव में बढ़ गई है यह इस आंकड़े से पता चलता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के दफ्तर ने एक साल के...
साल भर में 68 लाख की चाय पी गए उत्तराखंड मुख्यमंत्री के मेहमान

महंगाई वास्तव में बढ़ गई है यह इस आंकड़े से पता चलता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के दफ्तर ने एक साल के भीतर ही सचिवालय में आने वाले मेहमानों को चाय-नाश्ता कराने में 68 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। इस रकम का भुगतान सरकारी खजाने से हुआ है। यह खुलासा एक आरटीआई में हुआ है।   


पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। 18 मार्च 2017 को त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। चाय-नाश्ते का खर्चा पूछने के लिए नैनीताल के आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनियां ने आवेदन किया था। उनके आवेदन के जवाब में सचिवालय ने बताया कि मेहमानों के चाय-नाश्ते पर कुल 68,59,865 रुपये सरकारी कोष से खर्च किए गए हैं। इस तरह देखा जाए तो औसतन एक दिन में लगभग 22 हजार का खर्च है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad