Advertisement

जम्मू-कश्मीर: प्रदर्शनकारी भीड़ पर सेना की गोलीबारी में दो की मौत

राजधानी श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवारा शहर में पथराव कर रही प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना की गोलीबारी में आज दो युवकों की मौत हो गई। भीड़ सेना के कुछ जवानों द्वारा एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद प्रदर्शन कर रही थी।
जम्मू-कश्मीर: प्रदर्शनकारी भीड़ पर सेना की गोलीबारी में दो की मौत

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 85 किलोमीटर दूर हंदवारा में एक प्रदर्शकारी भीड़ पर सेना के जवानों की गोलीबारी में दो स्थानीय युवकों की मौत हो गई। सेना के जवानों द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ के विरोध में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों युवकों की मौत के बाद शहर में और प्रदर्शन शुरू हो गए और कश्मीर के श्रीनगर तथा पुलवामा जिलों में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला। आरोपों के मुताबिक शहर में सेना की एक चौकी पर तैनात कुछ जवानों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद घटना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सेना की पिकेट पर पथराव किया जिस पर वहां मौजूद जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की गोलीबारी में इकबाल अहमद और नईम भट्ट नाम के दो युवकों की मौत हो गई। नईम के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक क्रिकेट खिलाड़ी था और अंडर 19 के राष्ट्रीय कैंप में भाग लेने के अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी खेल चुका था।

 

युवकों की मौत पर दुख जताते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। अगर कोई दोषी पाया गया तो कानून के अनुसार निपटा जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नागरिकों की मौत के बाद जवान तत्काल बंकर छोड़कर भाग गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौक हंडवारा में सेना के बंकर में आग लगा दी और पुलिस थाने पर पथराव किया। अधिकारी ने कहा, दोनों युवकों की मौत की खबर के बाद प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने लगी और उन्होंने बंकर में आग लगा दी। अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। अधिकारी के अनुसार हंदवारा की घटना का असर श्रीनगर में भी दिखाई दिया और पुलवामा में भी प्रदर्शन भड़क गए।

 

शहर के संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। नेशनल कांफ्रेंस, माकपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने युवकों की मौत पर दुख प्रकट किया और जांच की मांग की ताकि दोषियों को दंडित किया जाए। हुर्रियत के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कल बंद का आह्वान किया है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad