Advertisement

वकील ने शब्बीर से कहा, ‘भारत माता की जय बोलो’, जज बोले, ‘ये टीवी स्टूडियो नहीं है’

दिल्ली की एक अदालत की घटना खूब सुर्खियां बंटोर रही है। दरअसल ईडी के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब कोर्ट ने वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत की कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाएं।
वकील ने शब्बीर से कहा, ‘भारत माता की जय बोलो’, जज बोले, ‘ये टीवी स्टूडियो नहीं है’

जम्मू-कश्मीर में कथित तौर पर आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में गुरूवार को अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली की एक अदालत में लाया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत में जिरह के दौरान ईडी के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब अदालत ने ईडी के वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत की कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाएं।

बता दें इस दौरान शब्बीर शाह ने जिरह के बीच कहा कि उन्हें बदले की भावना से फंसाया जा रहा है। वहीं कोर्ट में ईडी के वकील ने शाह पर आरोप लगाया कि उनके जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। और देश के युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। शाह ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। गौरतलब है कि ईडी ने शब्बीर शाह को 25 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad