Advertisement

राजस्थान में 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर 48 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया।
राजस्थान में 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। बीकानेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, बूंदी और टोंक जिले की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई है। डॉ. रवि कुमार सुरपुर के पास भीलवाड़ा जिला कलेक्टर का कार्यभार था, उनका तबादला कोटा कर दिया गया। रोहित गुप्ता को पाली से उदयपुर, पूनम को सवाईमाधोपुर से बीकानेर, पूर्ण चन्द्र किशन को हनुमागढ़ से श्रीगंगानगर, रामनिवास को पूर्ण चन्द्र की जगह हनुमानगढ़ जिले का कार्यभार सौंपा गया है।

टीना कुमार को टोंक से भीलवाड़ा, मुक्तानंद अग्रवाल को दौसा से अलवर, आनंदी को बूंदी से सवाई माधोपुर, स्वरूप सिंह पंवार को दौसा का कलेक्टर बनाया गया है। पंवार इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर का कार्यभार देख रहे थे। शुचि त्यागी को धौलपुर, कुमार पाल गौतम को पाली, नेहा गिरी को बूंदी, विश्व मोहन शर्मा को जैसलमेर, सत्यप्रकाश बसवाला को प्रतापगढ़, विक्रम सिंह चौहान को करौली और रेखा गुप्ता को टोंक का कलेक्टर बनाया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक सम्पतराम को कृषि, पशु पालन, मत्स्य, गौपालन और उद्यानिकी, कुमारी गुरजोत कौर को हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक, राकेश श्रीवास्तव को अतिरिक्त मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल कृष्ण मीणा को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के पद पर लगाया गया है।

रविशंकर श्रीवास्तव को प्रमुख शासन सचिव, विग्यान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, संजय दीक्षित को प्रमुख शासन सचिव, आयुर्वेद विभाग, पवन गोयल को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजेश्वर सिंह को प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग, डॉ. आर वेंकटेश्वरन को पंजीयक सहकारिता विभाग और निरन्जन कुमार आर्य को वेंकटेश्वरन की जगह आयुक्त विभागीय जांच बनाया गया है।

राजेश्वर सिंह की जगह डॉ. राजेश शर्मा को आरसीडीएफ के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ आर वेंकटेश्वरन सहकारिता रजिस्ट्रार, अश्विनी भगत संस्कृत शिक्षा सचिव, कुंजीलाल मीणा प्रारंभिक शिक्षा सचिव, आरएस जाखड़ मोनीटरिंग एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन निदेशक जयपुर, जोगाराम को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

बीकानेर की कलेक्टर आरती डोगरा को जोधपुर विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अनुपमा जोरवाल को अलवर विकास न्यास के सचिव पद पर लगाया गया है। भगवती प्रसाद कलाल बांरा को जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एच गुईटे को अजमेर निगम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। एन शिवप्रसाद मदान को कोटा निगम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त, नारायण लाल मीणा को बीकानेर निगम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त बनाया गया है।

शिवांगी स्वर्णकार को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, महावीर प्रसाद स्वामी को राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग निदेशक जयपुर, राजेश यादव को हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में अतिरिक्त निदेशक, अनिल कुमार चपलोत को आरटीडीसी में प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन निदेशक बनाया गया है। हनुमंत सिंह भाटी को निदेशक विग्यान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, रतनलाल लाहोटी को संभागीय आयुक्त जोधपुर, बीएल जाटावत को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद, पी आर पंडत को निशक्तजन आयुक्त के पद पर लगाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad