Advertisement

राजस्थान: सीएम गहलोत को हुआ कोरोना, किसी तरह के लक्षण नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्हें किसी तरह के लक्षण...
राजस्थान: सीएम गहलोत को हुआ कोरोना, किसी तरह के लक्षण नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।"


बता दें कि राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 16 हजार 613 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर बुधवार को पांच लाख 63 हजार 577 हो गयी वहीं 120 और संक्रमितों की मौत के बाद प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3926 हो गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक नये मामले 3014 राजधानी जयपुर में, जोधपुर में 2,220, अलवर में 1,123 एवं उदयपुर में 1,112 सामने आये है। इसके अलावा अजमेर में 790, बांसवाडा में 201, बारां में 211, बाड़मेर में 139, भरतपुर में 101 भीलवाडा में 535, बीकानेर में 544, बूंदी में 145, चित्तौडगढ़ में 364,चुरू में 15, दौसा में 242, धौलपुर में 487, डूंगरपुर में 289, श्रीगंगानगर में 110, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 251, झुंझुनू में 222, करौली 145, कोटा में 687, नागौर में 167, पाली में 591, प्रतापगढ़ में 141, राजसमंद में 255, सवाई माधोपुर में 580, सीकर में 810 एवं टोंक में 145 नये मामले सामने आये। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस एक लाख 63 हजार 372 सामने आये है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad