Advertisement

कल मेरी बहन ने घर आकर कहा, तुम्हारे किचेन में तो सब गुजराती: राहुल गांधी

गुजरात चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर को है। सारी पार्टियां जोर लगा रही हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री...
कल मेरी बहन ने घर आकर कहा, तुम्हारे किचेन में तो सब गुजराती: राहुल गांधी

गुजरात चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर को है। सारी पार्टियां जोर लगा रही हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने कमान संभाल रखी है, वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने। प्रचार भी कुछ दिनों में थम जाएगा। इस बार गुजराती अस्मिता चुनाव प्रचार पर हावी रही।

इसीलिए राहुल गांधी ने आज रैली में गुजरातियों से सीधे जुड़ने की कोशिश की, उनके खान-पान की बात करके।

राहुल गांधी ने कहा, 'कल मेरी बहन मेरे घर आई। उन्होंने कहा तुम्हारे किचेन में तो सब गुजराती है। खाखरा गुजराती, अचार गुजराती, मूंगफली गुजराती। तो आप लोगों ने मेरी आदत बिगाड़ दी। मेरा वजन बढ़ गया है।'

आगे राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने कल मोदी जी का भाषण सुना। उनका साठ फीसदी भाषण कांग्रेस और मेरे ऊपर था।  चुनाव कांग्रेस या भाजपा के बारे में नहीं है। यह गुजरात के भविष्य के बारे में है। यहां के लोगों के भविष्य के बारे में है।'

बता दें कि गुजरात में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का 14 दिसंबर को है। चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 18 दिसंबर को आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad