Advertisement

वैष्णों देवी के लिए बनेगा अगले 50 सालों का मास्टर प्लान

जम्मू-कश्मीर में स्थित वैष्णों देवी में श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव और तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक नया मास्टर प्लान बनाने की अनुशंसा की गई है। जम्मू कश्मीर के रियासी जिला स्थित माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के पूरे क्षेत्र के लिए जल्द ही अगले 50 सालों के लिए मास्टर प्लान बनेगा।
वैष्णों देवी के लिए बनेगा अगले 50 सालों का मास्टर प्लान

यह निर्णय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से किया गया जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। यह निर्णय बोर्ड की नई दिल्ली में आयोजित 58वीं बैठक में किया गया।

उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार करने की जरूरत पर बल दिया ताकि पर्याप्त रूप से दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में उन आधारभूत सुविधाओं के उस पैमाने एवं क्षमता का पता लगाया जा सके जो श्रद्धालुओं को मुहैया कराने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए यात्रा के सभी पहलुओं के संबंध में एक सुनियोजित दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हो गया है।

एजेंसी भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad