Advertisement

जीएसटी को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हाथापाई

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लेकर काफी हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने राज्य में जीएसटी लागू होने का भारी विरोध किया।
जीएसटी को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हाथापाई

विरोध का आलम यह था कि इस दौरान विधायकों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी ग


 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो गया है। जम्मू-कश्मीर भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां जीएसटी लागू नहीं हुआ है। इसीलिए राज्य में जीएसटी को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार से प्रारंभ हुआ है।

जीएसटी को लेकर राज्य के व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश भर में सभी 17 टैक्स और 23 तरह के सेस खत्म कर दिए गए हैं। अब पूरे देश में एक ही टैक्स दर लगेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad