Advertisement

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने पर एलजी ने ठुकराया केजरीवाल का प्रस्ताव, कहा- 'अभी जारी रहने दो'

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल...
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने पर एलजी ने ठुकराया केजरीवाल का प्रस्ताव, कहा- 'अभी जारी रहने दो'

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की सिफारिश की थी।

केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी दफ्तरों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा गया। लेकिन उपराज्यपाल ने केजरीवाल वीकेंड कर्फ़्यू खत्म करने के मांग को ठुकरा दिया है। हालांकि, निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथी कर्मचारी कार्य कर सकेंगे।

एलजी हॉउस की ओर से कहा गया है कि वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में यथास्थिति को बरकरार रखा जाए और कोविड संक्रमण की स्थिति और बेहतर होने पर इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा।एलजी की ओर से कहा गया है कि अभी हमें रुकना होगा। उनका कहना है कि नए केसों की रफ्तार जब तक नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक पाबंदियों को जारी रखना सही रहेगा।

गौरतलब हो कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह प्रस्ताव ऐसे समय में भेजा है जब दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। 

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर में भी गिरावट आई है, जो 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है।

वहीं, बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad