Advertisement

कमलनाथ का शिवराज को 60 करोड़ का 'गिफ्ट', आज जाएंगे तिरूपति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात आठ बजे मध्यप्रदेश सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 से तिरुपति...
कमलनाथ का शिवराज को 60 करोड़ का 'गिफ्ट', आज जाएंगे तिरूपति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात आठ बजे मध्यप्रदेश सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपने परिवार के साथ कल तिरुपति बालाजी के मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे।  
 
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपए की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है। जिसमें पहली उड़ान सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के लिए भरेंगे। 60 करोड़ रुपए की कीमत का एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंचा था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ था। एयरकिंग बी-250 विमान 7 सीटर विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है।
 
दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान 
 
>किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है।
>किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है, जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है।
>इसके अंदर की बनावट ऐसी है, जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है।
>किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है, जो इस क्लास के एयर क्राफ्ट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है।
>इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है।
>किंग एयर 250 बीच क्राफ्ट जैसा दिखता है, जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है।
>यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है। यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
 
35 हजार फीट हाइट तक उड़ान भर सकेगा
 
विशेषज्ञों के मुताबिक विमान की खासियत यह है कि इसमें ग्लास कॉकपिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है। यह पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसी के साथ इसमें आटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसकी लंबाई 43 फीट 10 इंच है। वजन करीब 5 हजार 700 किलो है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता रखता है। विमान को उड़ाने के लिए नागर विमान महानिदेशालय की हरी झंडी भी मिल गई है।
 
किंग एयर बी- 250 की खासियत
 
>किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरूआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है।
>ड्युअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम।
>ट्रैफिक अलर्ट और भिड़े? की स्थिति से आगाह कर सकता है।
>ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम।
>ड्युअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो।
>इस हेलीकॉप्टर के इंजन इंडिकेटिव एंड क्रू अलर्ट सिस्टम।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad